गुनगुनाते चले मौसम Gun Gunate Chale Mausam Lyrics In Hindi – Ankit Tiwari

गुनगुनाते चले मौसम Gun Gunate Chale Mausam Lyrics In Hindi

गुनगुनाते चले मौसम, जाने कितने दिन बाद हुई, गुनगुनाते चले मौसम, जाने कितने दिन बाद हुई.
मैंने अर्ज़ करी बारिश, तेरे आने पे इरशाद हुई, मैंने अर्ज़ करी बारिश, तेरे आने पे इरशाद हुई.
कुछ मरते हैं कुछ पागल उसमें, लोग आए और पागल उसमें, कुछ मरते हैं कुछ जितने पागल.
ये क्या हुआ कैसे हुआ, कुछ याद फिर ना यार, मुझे ऐसा कभी देखा नहीं, लाहोश में अब यार.
मुझे जब हाथ लगे तेरे फूल पर, तो फूलों से जल गईं तितलियाँ, तूने हँस के जो देखा चाँद को, फिर ज़ोरों से कड़की बिजलियाँ.
खुल के घटा बरसी, तुझे देख दिन-रात हुई.
मैंने अर्ज़ करी बारिश, तेरे आने पे इरशाद हुई.
कुछ मरते हैं कुछ पागल उसमें, लोग हवाएँ और बादल उसमें, कुछ मरते हैं जितने पागल उसमें, लोग हवा में उस.
कहीं इस जहाँ से कहीं उस जहाँ से, तेरा कोई ना कोई ताल्लुक़ लगता, आसमान से वैसे समय तो शायर है, लेकिन तेरे लिए लाए नए-नए लफ़्ज़.
कहाँ से क्या बात लिखूं तुझ पर बता, ख़यालों से अपनों को उतार कर, तेरे एक इशारे पर सुना, मैंने गिरती हैं बूँदें हार कर.
लौट गया घर तू, फिर पल ना बरसात हुई.
If Found Any Mistake in above lyrics?, Report using contact form with correct lyrics!

Song Credits

Song: Gun Gunate Chale Mausam

Artist: Ankit Tiwari

Actor: Hardik Banga, Mannara Chopra, Shubham Chauhan

Director: Shabby

Lyricist: Samay

Musician: Harsh Kargeti

Label: T-Series