Akeli Laila (from Baaghi 4) Lyrics – Hindi Song

Akeli Laila Lyrics

लैला लैला लैला लैला, जादू तेरा फैला पहला पहला, लैला लैला लैला लैला, जादू तेरा फैला पहला पहला.
मेरे नाम का टैटू बना के, परस में फोटो छुपा के, आगे पीछे घूमे जाने कितने दीवाने.
लग रहे हैं देखो सारे आशिक पुराने, कहीं पे निगाहें कहीं पे निशान.
एक ही तो है दिल मेरा गिफ्ट में किस-किस को दूं, मजनुओं की भीड़ में अकेली लैला.
हाय एक ही तो है दिल मेरा गिफ्ट में किस-किस को दूं, मजनुओं की भीड़ में अकेली लैला.
लैला लैला लैला लैला लैला लैला, जादू तेरा फैला फैला फैला, फैला फैला फैला हां.
आफत गोलाबरी ठोस हिलावट, कोला में तोला मेंटोस मिलावट, का करती आकर्षित कयामत, ड्रास्टिक फैंटास्टिक बॉम्बास्टिक बनावट.
लग मत धक्के मैं थक के दिखा मत, मार्केट में वैसे ही भारी गिरावट, नखरे लड़ मत पुरानी कहावत, जो करता मोहब्बत न रहेगा सलामत.
बच के निकलना है सबकी नजर से, फोन आ रहे हैं लगातार घर से, सब बन रहे हैं हीरो यहाँ पे, कौन बचाए मुझे इनके शहर से?.
मैं तो इनके सामने घूंघट भी अपना न खोलूं, मजनू की भीड़ में अकेली लैला.
अरे ओ लैला कितने हीरो थे!.
एक ही तो दिल है मेरा गिफ्ट में किस-किस को दूं, मजनुओं की भीड़ में अकेली लैला.
हाय एक ही तो दिल है मेरा गिफ्ट में किसको दूं, मजनुओं की भीड़ में अकेली लैला.
लैला लैला लैला लैला लैला लैला, जादू तेरा फैला फैला फैला, फैला फैला फैला हां.
मजनू की भीड़ में फंस गई लैला, आशिक एक विलेन है.
If Found Any Mistake in above lyrics?, Report using contact form with correct lyrics!

Song Credits

Song: Akeli Laila

Album: Baaghi 4

Artist: Paradox, Payal Dev

Actor: Harnaaz Sandhu, Tiger Shroff

Director: A. Harsha

Lyricist: Danish Sabri

Musician: Aditya Dev, Payal Dev

Label: T-Series