Beiraada Lyrics – Sachet Tandon | Parampara Tandon
Beiraada Lyrics - Sachet Tandon
आया ना कोई तेरे बाद कभी, ये दिल का शहर खाली रहा, तेरे ख्वाब लिए उस मूड पे ही मैं, शाम से सहर ठहरा ही रहा.
बेअसर बेनिशा आधा हो गया, इश्क तुमसे मुझे थोड़ा ज्यादा हो गया.
बे असर बे निशा बे इरादा हो गया, इश्क तुमसे मुझे थोड़ा ज्यादा हो गया.
तुमसे हुआ था जो कभी, था झूट या सच, वो एक इश्क था या फिर कोई, शक मोहब्बत था.
ये तुम्हारी ही है, तूने हक से कभी मांगे ही नहीं.
तन्हाई से गड़ ना पाऊंगा, यादों से झगड़ ना पाऊंगा, दरिया में तुम्हारे दर्द के, उतरूंगा तो जान पाऊंगा.
इश्क़ के मैं नशे में चूर, जिसका हर घड़ी पथूर था, परछाई बनाया था जिसे, पास हो के भी मुझसे दूर था.
बेअसर बेनिशा आधा हो गया, इश्क तुमसे मुझे थोड़ा ज्यादा हो गया.
इश्क तुमसे मुझे थोड़ा ज्यादा हो गया.
Beiraada Song Info:
Song: | Beiraada |
Album: | Bhool Bhulaiyaa 3 |
Singer(s): | Parampara Tandon , Sachet Tandon |
Musician(s): | Sachet-Parampara |
Lyricist(s): | Rashmi Virag |
Cast: | Kartik Aaryan, Triptii Dimri |
Label(©): | T-Series |