Jaan Le Gayi Lyrics – Sonu Nigam | Vishal Dadlani
Jaan Le Gayi Lyrics - Sonu Nigam
जान ले गई.
कितने सुरों से सजा, चेहरा ये तेरा पिया.
कितने सुरों से सजा, चेहरा ये तेरा पिया.
तुझको मैं देखूं, या सुनूं मैं, या के गाऊं ये बता.
तेरी हसीन में कहीं, ऐसी खनक है छुपी.
आंखों में जैसे तेरी, रागों की जादुगरी.
ले गई वो जान जान जान जान जान ले गई, ले गई वो जान जान जान जान जान, जान ले गई, जान ले गई.
तेरी अदा से मिले, लफ्जों को जैसे जुबां.
तेरी महक से खिले, हर धुन की बारिकियां.
तुझको मैं देखूं, या सुनूं मैं, या के गाऊं ये बता.
सबसे ज़्यादा मुझे, भाए तेरी सादगी.
देखूं जो बस एक दफा, शर्मा के पलके झुकी.
ले गई वो जान जान जान जान जान ले गई, ले गई वो जान जान जान जान जान, जान ले गई ओओ, जान ले गई.
जान ले गई, जान ले गई.
तेरी अरजु मेरी जान ले गई.
तुझसे लगी कैसी लगन है, तुझसे लगी.
तुझसे लगी कैसी लगन है, तुझसे लगी.
हो , माने न जीया, माने न ये मन है.
तुझसे लगी.
आ , तुझसे लगी.
नि सा नि रे सा, मा पा मा धा पा, गा मा गा पा मा रे.
तुझसे लगी.
तुझसे लगी, तुझसे लगी.
देखो तुम्हारे लिए, गाऊं तराने नए.
दिल की सुनो तो ज़रा, हर बार ये कहे.
ले गई वो जान रे, ले गई वो जान जान जान जान जान.
जान ले गई, हाय जान ले गई, जान ले गई, तेरी अरजु मेरी जान ले गई.
सा सा सा सा, सा रे सा नी सा सा सा, नी सा सा सा, नी सा गा रे सा सा, हाँ .
आ जान ले गई.
जान ले गई, रागों की जादुगरी, मेरी जान ले गई.
Song Credits
Song: Jaan Le Gayi
Album: Bhoomi (2024)
Artist: Sonu Nigam, Vishal Dadlani
Actor: Sonu Nigam, Vishal Dadlani
Musician: Salim Sulaiman
Label: Salim Sulaiman