रेबेल Rebel Lyrics In Hindi – Diljit Dosanjh | Kantara

रेबेल Rebel Lyrics In Hindi

हो डंग आज सारे, धन्ना के बाजे जंग सारे.
बोले रे कांतारा सुन ले मेरी ललकार रे, छोड़ दे तेरी लालसा.
है भीत तू ये महल ये रब तेरे, कोई भी तू माटी का तू जानता, पी जाने तू खुश तेरा.
ज्वाला की लपटों पे एरिया पड़े हैं, जितना तू बांधे ये बेड़ियां करे.
कांतारा को जो भी छूने को चले हैं, बैठी सिंहासन पे पीढ़ियां चले.
आई रे आंधियां, तोड़ के तेरी दीवार रे, नाच देख ले काल का.
तू ये महल ये रब तेरे, कोई तू माटी का तू, काज के कमाल का.
ज्वाला पे चाहे तू बस तेरा.
समय की जो चाल है, युगों से धर्म ढाल है, साहस के सामने अब झुकेगा सर.
हो डंग आज सारे, धन्ना के बाजे जंग सारे, हो डंग आज सारे, धन्ना के बाजे जंग सारे, हे डाटा डाटा डाटा टा टा.
बोले रे कांतारा, छोड़ दे तेरी जयकार रे, रे कहा जो है उसके आगे ही झुके, नाम है शिवा मेरे रखवाल का, ज्वाला पे चाहे तू बस तेरा.

Rebel Lyrics In English

Coming soon
If Found Any Mistake in above lyrics?, Report using contact form with correct lyrics!

Song Credits

Song: Rebel

Album: Kantara: Chapter 1 (Hindi)

Artist: Diljit Dosanjh

Actor: Diljit Dosanjh, Rishab Shetty

Director: Rishab Shetty

Lyricist: Juno

Musician: B Ajaneesh Loknath

Label: Hombale Films