Daras Kanhaiya Ke Lyrics – Jaya Kishori

Daras Kanhaiya Ke Lyrics

नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की.
नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की.
नंद कहना आयो लाला, मुरलीधर वाला जग में, जगत में लीलाएं फैलाने, आयो छोटो मदन गोपाला.
चंदा सा चमचल चमन, वृंदावन दरपन छम छम, पायल की बाल रूप सोहे नंद नंदन.
हाय ब्रज में छाई लहर पावन, लिया है जन्म कन्हैया ने, है आभा कितने मन भावन, रखे हैं कदम कन्हैया ने.
है बरसे फूल मचा है शोर, मिले हैं दरस कन्हैया के, है प्रेम मगन सबकी अँखियाँ, मिले हैं कृष्ण कन्हैया से.
है बरसे फूल मचा है शोर, मिले हैं दरस कन्हैया के, है प्रेम मगन सबकी अँखियाँ, मिले हैं कृष्ण कन्हैया से.
मधु सी मधुर लगे बतियाँ, है सुंदर मेघ जैसी अँखियाँ, सुशोभित श्यामल रंग से, वो है कान्हा सबके मन बासिया.
झूमे नाचे है गोकुल, कान्हा का गूंजे नाम, माखन को ज़रा बचाना, आए हैं नटखट श्याम.
है बरसे फूल मचा है शोर, मिले हैं दरस कन्हैया के, है प्रेम मगन सबकी अँखियाँ, मिले हैं कृष्ण कन्हैया से.
है बरसे फूल मचा है शोर, मिले हैं दरस कन्हैया के, है प्रेम मगन सबकी अँखियाँ, मिले हैं कृष्ण कन्हैया से.
है रौनक गलियों में छाई, मनहर बेला मन भाई.
पधारे गोकुल नंदलाला, खड़े सौभाग्य की आई.
झूमे नाचे है गोकुल, कान्हा का ढूंढे नाम, माखन को ज़रा बचाना, आए हैं नटखट श्याम.
है बरसे फूल मचा है शोर, मिले हैं दरस कन्हैया के, है प्रेम मगन सबकी अँखियाँ, मिले हैं कृष्ण कन्हैया से.
है बरसे फूल मचा है शोर, मिले हैं दरस कन्हैया के, है प्रेम मगन सबकी अँखियाँ, मिले हैं कृष्ण कन्हैया से.
नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की.
हाथी दीन्हे, घोड़ा दीन्हे, और दीन्हे पालकी, नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की.
हाथी दीन्हे, घोड़ा दीन्हे, और दीन्हे पालकी, नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की.
हाथी दीन्हे, घोड़ा दीन्हे, और दीन्हे पालकी, नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की.
हाथी दीन्हे, घोड़ा दीन्हे, और दीन्हे पालकी, नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की.
If Found Any Mistake in above lyrics?, Report using contact form with correct lyrics!

Song Credits

Song: Daras Kanhaiya Ke

Artist: Jaya Kishori

Director: Nitish Raizada

Lyricist: Seepi Jha

Musician: Raaj Aashoo

Label: T-Series