मिट्टी के बेटे Mitti Ke Bete Lyrics in Hindi – Border 2

मिट्टी के बेटे Mitti Ke Bete Lyrics in Hindi

क्या मन मौजी बेफिक्रे थे मौत पे अपने हँसते थे दिल में वतन को रखने वाले सर पे कफ़न भी रखते थे
हम जो तिरंगा लहराएंगे हिचकी बनके याद आएंगे वो मिट्टी के बेटे जो वापस ना लौटे
जो वापस ना लौटे वो मिट्टी के बेटे वो माँ के अलबेले जो वापस ना लौटे
वो मिट्टी के बेटे इस मिट्टी के बेटे
जिसके लिए सरदार हमारा झूल गया था फंदे पर धूल नहीं लगने दी हमने उस बेदाग तिरंगे पर
तेरा दर्द तू जाने बाबा मैं तो खुशी से पागल हूँ जिसकी गोदी में खेला मैं चला उसी के कंधे पर
लाडले जब सरहद जाएंगे हिचकी बनके याद आएंगे वो मिट्टी के बेटे जो वापस ना लौटे
ओ छल, ये कहाँ बता तू यारों को छल जाएगा जो चढ़ता सूरज था अपना वो ऐसे ढल जाएगा
तेरे बिन सरहद से हम भी आधे-अधूरे लौटेंगे तेरी चिता में धीरे से कुछ अपना भी जल जाएगा
यार गले जब लग जाएंगे हिचकी बनके याद आएंगे वो मिट्टी के बेटे जो वापस ना लौटे
मुझे दर्द कभी सोच होते ही नहीं मनवास खत्म होते ही नहीं चौखट पे दिए जलते ही रहे कुछ राम कभी लौटे ही नहीं
मेरे नाम का प्याला भर के बरसों में पी लेना बाबा मैं तो रहा नहीं तू मेरी जवानी जी लेना
हम जब जन गण मन गवाएंगे हिचकी बनके याद आएंगे वो मिट्टी के बेटे जो वापस ना लौटे
वो मिट्टी के बेटे इस मिट्टी के बेटे
If Found Any Mistake in above lyrics?, Report using contact form with correct lyrics!

Song Credits

Song: मिट्टी के बेटे Mitti Ke Bete

Album: Border 2

Artist: Sonu Nigam

Actor: Ahan Shetty, Diljit Dosanjh, Sunny Deol, Varun Dhawan

Director: Anurag Singh

Lyricist: Manoj Muntashir

Musician: Mithoon

Label: T-Series