अर्ज़ किया है Arz Kiya Hai Lyrics In Hindi – Anuv Jain
अर्ज़ किया है Arz Kiya Hai Lyrics In Hindi - Anuv Jain
कायर जो थे वो शायर बने, अब क्या-क्या करें ये इश्क़ में.
ना कहते थे कुछ जो, लगें खोज में, क्या लफ़्ज़ चुनें.
नए आशिक़ ये, इश्क़ में तेरे फ़ैज़ बने.
अर्ज़ किया है, हमने भी लिखा कुछ तेरे बारे में.
ऐसे तू लगे कि गुलाब है, और ऐसे तू लगे कि गुलाब है, बाग़ों में दिल के, खिलके इन फ़िज़ाओं में छाए हो.
और वैसे, हम तो तेरे ही ग़ुलाम हैं, बादशाह दिल के, तेरी बाज़ी में.
जो तू चाहे तो, डूबे दिलों की क्या नौ बनूं, मैं ख़ुद तैर पाऊं न आँखों में.
शायर की फ़ितरत में ही डूबना, मैं क्या ही लड़ूं तूफ़ानों से.
इश्क़ में तेरे, है फ़ैज़ बने, अर्ज़ किया है, हमने भी लिखा कुछ तेरे बारे में.
हाथों को संभाले मेरे हाथों में, कैसे हाथों को संभाले मेरे हाथों में.
जब तक नींद न आए, इन लकीरों में, बातें हो हाए!.
हाँ सबने तो सब कह दिया है, क्या ही कहूँ जो अभी भी अनकहा है.
मैं हाय, ना मिर्ज़ा, ना मीर, ना माहिर, ना ज़ाहिर, करूँ कुछ नया मैं हाय!.
पर जो भी लिखा है, जिया है, हाँ जिया है.
ऐसे-ऐसे, कैसे-वैसे, जैसे-जैसे मैं पढ़ूं, मेरे दिल में जो.
मेरी आँखें भी पढ़ें, तेरी आँखों को.
क्या ये महफ़िल में बैठें, या उठें दौड़ जाने को.
तेरी आँखों में, तारीफ़ों की तलाश है, मेरी महफ़िल, तेरे जाने से वीरान है.
मैं बस शायर बना हूँ, सिर्फ़ तू सुनने आए तो, शायद शायर बना हूँ, सिर्फ़ तू सुनने आए तो.
Song Credits
Song: Arz Kiya Hai
Album: Coke Studio Bharat Season 3
Artist: Anuv Jain
Actor: Anuv Jain
Director: Edwin Quadros
Lyricist: Anuv Jain
Musician: Anuv Jain, Rishab Joshi
Label: Coke Studio India, Universal Music India